13 June, 2018

कबीर समारोह

अमेरिका की झिलमिल संस्था ने आयोजित किया कबीर समारोह


प्रिंस्टन न्यूजर्सी, अमेरिका / 09 जून 2018 
कबीर ने जब इस संसार को छोड़ा तो वे कहीं गये नहीं बल्कि थोड़ा-थोड़ा सब में समा गये। कबीर हरेक में समाये हुये हैं थोड़े थोड़े, किसी में थोड़े कम तो किसी में थोड़े ज्यादा परन्तु हैं सभी में। ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योकि कबीर व्यक्ति का नाम नहीं एक विचारधारा है, एक समूची विचारधारा ऐसी विचारधारा जो न जाति के बंधन में बँधती है न सम्प्रदाय के, न देश की सीमाओं तक सीमित है न किसी काल से बँधी है। कबीर इसीलिए सब कहीं हैं, सब में हैं, सब के हैं, सब कहीं उन्हें प्यार, मान और सम्मान मिलता है। 
कबीर जितने अनपढ़ के हैं उतने ही विद्वान के हैं, कबीर को अनपढ़ भी गा लेता है गुनगुना लेता है तो उतनी ही शिद्दत से विद्वान उनके साहित्य की मीमांसा करने में रुचि रखते हैं। कबीर लोक के भी हैं और वेद के भी। बड़े से बड़े गायक कबीर को अपने गायन में प्रस्तुत करके असीम आनन्द की अनुभूति करते हैं। यही कारण है कि कबीर आज भी उतने ही प्रासांगिक हैं जितने वे अपने काल में रहे बल्कि अब और अधिक प्रासांगिक हो गये हैं।
[कबीर समारोह का संचालन करते हुए अनूप भार्गव]

प्रहलाद टिपानियाँ भारत वर्ष के मध्य प्रदेश में एक छोटे से गाँव में रहते हैं और कबीर के साहित्य को इकतारे पर मालवी बोली में जिस अन्दाज़ से प्रस्तुत करते हैं उसे केवल महसूस ही किया जा सकता है, यही कारण है कि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित प्रहलाद जी को अमेरिका में बहुत प्यार और आदर के साथ सुना जाता है। आजकल प्रहलाद टिपानियाँ अपनी टीम (अजय और देवनारायण) के साथ अमेरिका में हैं,
[कबीर समारोह की सूत्रधार अम्बा देवी, समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए]


उनके कार्यक्रमों की व्यवस्था अम्बा देवी जो अमेरिका की मूल निवासी हैं वे करती हैं और बर्कले विश्वविद्यालय में हिन्दी साहित्य की प्रोफेसर प्रांजलि अपना पूरा समय कार्यक्रमों के लिए निकालती हैं तथा प्रहलाद जी व श्रोताओं के मध्य भाषायी सेतु का कार्य करती हैं।
[कबीर समारोह में अंकित चड्ढा  की स्मृति में कविता पाठ करते हुए प्रांजलि]

9 जून 2018 को प्रिंसटन, न्यूजर्सी की साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था झिलमिल के तत्त्वावधान में अनूप भार्गव और रजनी भार्गव के संयोजन में प्रहलाद टिपानियाँ जी के कार्यक्रम को सुनने और श्रोताओं को सम्बोधित करने का अवसर मिला। टी.वी. एशिया के सभागार में आयोजित कबीर समारोह में जिस गरिमा और गम्भीरता के साथ अमेरिका के श्रोताओं ने तन्मय होकर कबीर को मालवी में सुना उससे लग रहा था कि कबीर को लोग अपने अन्तस में जिन्दा रखे हुये हैं, प्रहलाद टिपानियाँ के स्वर में कबीर ही बोलते बतियाते प्रतीत होते हैं, अपने अतिव्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकाल कर अमेरिका के प्रवासी भारतीय घंटों बैठकर कबीर को सुनने का व्यामोह नहीं छोड़ पाये हैं तो अमेरिका की मूल निवासी अम्बा देवी ने तो अपना पूरा समय ही कबीर के लिए समर्पित कर दिया है यह इस बात का परिचायक है कि प्रहलाद टिपानियाँ के स्वर में कुछ ऐसा जादुई असर है जिससे अमेरिका में उन्हें सुनने के लिए श्रोताओं की कमी नहीं है, साथ ही अनूप भार्गव का समर्पण भाव से ऐसे आयोजनो की व्यवस्थअ करना भी है, यह साहित्य, कला और संस्कृति के लिए बड़ा योगदान है जिसे अनूप जी व उनकी टीम पूरी शिद्दत के साथ मिलकर करते आ रहे हैं।


[कबीर समारोह में अमेरिका के प्रवासी भारतीय दर्शक ]


[कबीर समारोह में प्रहलाद टिपानियाँ एवं उनकी टीम ]


[कबीर समारोह में प्रहलाद टिपानियाँ एवं उनकी टीम ]


[कबीर समारोह में प्रहलाद टिपानियाँ एवं उनकी टीम ]

यह कार्यक्रम अंकित चड्ढा की स्मृति में आयोजित किया गया था, अंकित चड्ढा दास्तानगोई के अप्रतिम युवा कलाकार थे जिनका आकस्मिक निधन विगत दिनों हो गया, उनकी स्मृति में आयोजित किया गया कबीर पर केन्द्रित कार्यक्रम अंकित को ही समर्पित था। अंकित की स्मृति में प्रांजलि ने एक कविता प्रस्तुत की एक हाइकु के माध्यम से अंकित की स्मृति शेष को मैंने (डा० जगदीश व्योम) भी नमन किया-
दास्तान हंस
हौले से हवा हुआ
काँपा शैवाल

     -डा० जगदीश व्योम 
[कबीर समारोह में दर्शकों को सम्बोधित करते हुए डा० जगदीश व्योम ]


प्रहलाद टिपानियाँ पूरे दो महीने तक प्रतिदिन अमेरिका के किसी न किसी शहर में कबीर पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, उनकी यह प्रस्तुतियाँ भारत और अमेरिका के मध्य सांस्कृतिक सेतु का कार्य भी कर रही हैं। 
अनूप भार्गव और रजनी भार्गव जिस आत्मीयता के साथ भारत से आये साहित्यकारों, कलाकारों के कार्यक्रमों की व्यवस्था करते हैं उसे केवल और केवल महसूस ही किया जा सकता है।

प्रस्तुति-

-डा० जगदीश व्योम

Add caption









No comments: